फर्जी फेसबुक आईडी पर युवतियों की अश्लील फोटो करता था वायरल
– महिला सहकर्मियों का नम्बर भी किया था वायरल, पुलिस ने दबोचा
लखनऊ। फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर महिला सहकर्मियों और अन्य युवतियों की अश्लील फोटो व मोबाइल नम्बर वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपी फर्जी फेसबुक आईडी से कई युवतियों से भी चैट करता था। इस दौरान आरोपी उन्हें अश्लील फोटो और वीडियो भेजकर परेशान करता था। मामले की शिकायत होने पर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है। हुसैनगंज इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह ने बताया कि विकासनगर के पीएनबी चौराहा के पास रहने वाले ऋषभ चन्द्रा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी एक बीमा कम्पनी में काम करता था। इस दौरान वह फर्जी तरीके से फेसबुक आईडी बना ली। आरोपी अपने कार्यालय की महिला सहकर्मियों का मोबाइल नम्बर हासिल करके उन्हें फेसबुक आईडी पर डाल दिया था। इसके साथ ही उनके नाम और कई अन्य बातें फेसबुक पर शेयर कर दी थी। मामले की जानकारी महिला सहकर्मियों को हुआ तो वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगीं। इस पर उन्होंने हुसैनगंज पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की। मामले में साइबर क्राइम सेल की मदद से पुलिस ने फर्जी फेसबुक आईडी के बारे में पूरी जानकारी एकत्र की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने दो महिला सहकर्मियों का नम्बर और डिटेल फेसबुक पर डाल दी थी, जिससे उनके पास काफी फोन आने लगे थे। फोन आने पर दो युवतियां मानसिक रूप से परेशान होने लगीं थीं। इस पर पीड़िताओं ने एक हेल्प लाइन नम्बर पर फोनकर मदद मांगी थी, जिसके बाद मामला हुसैनगंज कोतवाली में दर्ज हुआ है। पुलिस ने साइबर क्राइम सेल की मदद से आरोपी को दबोच लिया।