Political News - राजनीतिउत्तर प्रदेशफीचर्ड

बीजेपी की बीएसपी पर पलटवार की तैयारी, अब बीजेपी करेगी प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश बीजेपी पूर्व उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह के बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर आपत्तिजनक बयान के बाद जिस तरह से मायावती ने इस पूरे मामले को एक राजनैतिक हथियार के तौर पर इस्तेमाल करके अपने वोट बैंक को मजबूत करने की भरपूर कोशिश की, दयाशंकर सिंह के बयान से बीजेपी बैकफुट पर आ गई. लेकिन अब बीजेपी ने पलटवार की ठानी है.

mayawati-and-dayashankar_650x400_41469090332

दयाशंकर की पत्नी से खुश बीजेपी

दयाशकंर सिंह की पत्नी ने जिस तरह से नसीमुद्दीन सिद्दीकी के आपत्तिजनक बयान पर आक्रामक रुख इख्तियार कर उनके खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है उससे बीजेपी खुश है. सूत्रों की माने तो पार्टी अगले साल होने विधानसभा चुनाव में उनकी पत्नी को टिकट देने पर विचार कर सकती है.

दयाशंकर के बयान की भरपाई नसीमुद्दीन के बयान से

यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मोर्या के नेतृत्व में बीजेपी के सभी प्रदेश पदाधिकारी राज्यपाल राम नाईक से मुलाकात कर नसीमुद्दीन सिद्धिकी के खिलाफ ज्ञापन देंगे. साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी करेंगे. बीजेपी को लगता है अभी चुनाव दूर है इसलिए दयाशंकर सिंह के बयान की भरपाई नसीमुद्दीन सिद्दीकी के बयान से की जा सकती है.

 

Related Articles

Back to top button