उत्तर प्रदेश

मुज़फ्फरनगर में अगले 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी, हाईअलर्ट जारी

मुज़फ्फरनगर: मौसम विभाग द्वारा 48 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी के बाद मुज़फ्फरनगर जिला प्रशासन द्धारा बाढ़ ग्रस्त इलाको में हाई अलर्ट जारी करते हुए बाढ़ चौकिया राहत शिविर बनाने के साथ साथ PAC, NDRF की टीम को सतर्क रहने की हिदायत दी है। साथ ही बाढ़ ग्रस्त इलाको में राहत सामग्री पहुँचाने के लिए नाव और मोटर बोट लगाई गयी है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मानसून की दस्तक के बाद पहाड़ी क्षेत्र में हो रही बरसात के चलते मुज़फ्फरनगर के लगभग 90 गांव ऐसे है जो बाढ़ प्रभावित है। जिला प्रशासन ने इन गांव में 10 बाढ़ चौकियां स्थापित की है। उत्तराखंड से गंगा नहर में छोडे गये पानीऔर भारी बारिश से गंगा का जल स्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है। छोड़े गये पानी से शुक्रताल और खादर के कई लगभग 90 से ज्यादा गाँव बाढ़ की चपेट में है।खादर क्षेत्र में बसे गाँव के लोग मदद की आस लगाये बैठे है।
हजारो बीघा फसल नहर के कहर से नष्ट हो चुकी है। उत्तराँचल से आ रहे पानी के बहाव ने आस पास के इलाके को तबाही में बदल दिया है। गंगा और सोनाली नदी के आस पास के कई किलोमीटर की दूरी तक का जंगल जलमग्न हो गया. वंही गंगा से सोनाली नदी में पानी का आना बरक़रार है। तीर्थ नगरी शुक्रताल से कुछ ही दूरी पर बसे इन्चावाला,जोगेवाला, सतपाल का ठिया, सरदार का फार्म ,मजलिसपुर तोफिक, नया गाँव पुरी तरह से जलमग्न हो हो गए है। ग्रामीण खुद ही अपने बचाव की मशकत करते देखे गये। हालाँकि जिलाधिकारी गौरी शंकर प्रियदर्शी ने लगातार हो रही बारिश को देखते हुए बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी करते हुए बाढ़ राहत शिविर, 10 बाढ़ चौकियां, पशुओ के लिए पशुआलाय और PAC ,NDRF की टीम को सतर्क रहने की हिदायत दी है। वहीँ मौसम विभाग द्धारा भारी बरसात होने के संकेत दिए है। आने वाले 48 घंटो में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होने की सम्भावना है।

Related Articles

Back to top button