उत्तर प्रदेश
बड़ी वारदात: मां का ऐसा हाल देख बेटी की निकल गई चीख, सामने था खून ही खून
रानीघाट के जेपी श्रीवास्तव कंपाउंड निवासी अरुण केजरीवाल शेयर ब्रोकर व मोबाइल डिस्ट्रीब्यूटर है। परिवार में पत्नी निशा (52), बेटा कृष्णा उर्फ तनु और दो बेटियां सोनम व सोनाली थे। बुधवार सुबह कृष्णा पिता के साथ अ़ॉफिस चला गया था। बेटियां भी नौकरी करने से ऑफिस गई हुई थी। घर में निशा और नौकरानी शांति थी।
दोपहर में करीब दो बजे शांति घर से चली गई। शाम को करीब पांच बजे निशा की छोटी बेटी घर पहुंची तो उनके बंगले के गेट खुले थे। वह अंदर गई तो डाइनिंग टेबिल के पास निशा की खून से सनी लाश पड़ी थी। लाश के बगल में खाली, कटोरी, तकिया और फ्लावर पाट पड़ा था। जिसे देख सोनाली चीख पड़ी। उसकी आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंच गए।