राज्य

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात

गुजरात के बाद अब महाराष्ट्र के गढ़चिरौली इलाके में लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गये हैं.महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालातगढ़चिरौली ज़िले में भारी बारिश के कारण चमोर्शी और भमरागढ़ तहसीलों में सैलाब की स्थिति बनी हुई है. तेज़ बारिश के कारण कई नदियों में बाढ़ आया हुआ है. परलकोटा नदी के सैलाब का पानी भमरागढ़ और चमोर्शी शहरों में घुस गया है. पुलिस प्रशासन की ओर से नागरिकों को उनके माल-असबाब के साथ सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने, पानी में फंसे लोगों की जान बचाकर उन्हें सुरक्षित स्थान पहुंचाने का काम किया जा रहा है.

 चमोर्शी तहसील के घोट इलाके के एक खेत में सैलाब के कारण 6 लोग फंस गए थे, जिनमें 4 पुरुष, 2 महिलाएं थी और साथ ही एक बैल भी फंस गया था. फंसे हुए लोगों को सैलाब से बाहर आने का कोई रास्ता नहीं था. पुलिस अपने आपातकालीन नावों में घटनास्थल पर पहुंची और फंसे हुए लोगों की जान बचाई. सुरक्षा की दृष्टि से जिन नदियों से ज़्यादा खतरा है, वहां पुलिस का बंदोबस्त किया गया है.

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते गुजरात में तेज बारिश की वजह से मोरबी, राजकोट, सुरेंद्र नगर, बनासकांठा सहित 20 तहसीलों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. इस बाढ़ की वजह से जहां अब तक तीन लोगों की जान चली गई, वहीं एनडीआरएफ की टीम ने 6 लोगों को बचाया है.

 

Related Articles

Back to top button