राज्य

ऐसे हुआ मौत से सामना: अचानक सैकड़ों लोगों के आगे टूटकर गिरीं चट्टानें

चंडीगढ़। भारी बारिश के चलते हिमाचल में मनाली-चंडीगढ़ में लैंडस्लाइड्स का सिलसिला जारी है। कुल्लू के हनोगी देवी मां मंदिर से दो किलोमीटर पीछे फिर लैंडस्लाइड होनेे से एनएच-21 फिर ठप हो गया। हालांकि लैंड स्लाइड में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। पहाड़ दरकने की आवाज सुनकर लोगों ने एनएच के दोनों किनारों को दूर अपने वाहनों को रोक लिया था, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। लैंड स्लाइड की इस घटना को राहगीरों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।  
ऐसे हुआ मौत से सामना: अचानक सैकड़ों लोगों के आगे टूटकर गिरीं चट्टानें-लैंडस्लाइड होने के बाद पीडब्ल्यूडी की मशीनें मौके पर पहुंच कर मलबा हटाने के काम में जुट गई हैं, लेकिन पहाड़ से लगातार मलबा गिर रहा है।
-ऐसे में जल्द एनएच बहाल होने की संभावना कम ही हैं।
-भू-स्खलने के बाद दोनों और गाडिय़ों की लंबी कतारें लग गई हैं।
-हजारों यात्री अपने गंतव्य स्थानों पर पहुंच नहीं पाए हैं।
-एनएच के अभियंता लाभ सिंह ने हालांकि दावा किया है कि एनएच को जल्द ही बहाल कर दिया जाएगा।
-उन्होंने कहा कि विभाग ने मलबा हटाने के लिए अतिरिक्त जेसीबी मशीनें भी मौके पर मंगवा ली हैं।
 
-गौरतलब है कि बीते शनिवार को भी चंडीगढ़-मनाली रोड पर पंडोह के पास लैंडस्लाइड होने से भारी भरकम चट्टाने गिर कर सड़क पर आ गई थीं।
-जिसके चलते यात्री कई घंटों तक जाम में ही फंसे रहे।
-जैसे ही यहां पर अवरूद्ध मार्ग को खोला गया तो सोमवार को लैंड स्लाइड होने से फिर यातायात ठप हो गया।
-उधर मौसम विभाग ने फिर से प्रदेश में मॉनसून सक्रिय होने की चंतावनी दी है आने वाले 72 घंटों में हिमाचल के मैदानी और पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button