GOLD के दाम में हल्की तेजीः चांदी की कीमत में दिखी गिरावट
नई दिल्ली: सोने-चांदी के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. आज दिल्ली सर्राफा बाजार में लोकल ज्वैलर्स की मांग बढ़ने से सोना 160 रुपये की बढ़त के साथ 29,310 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. हालांकि विदेशी बाजारों में इस कीमती मेटल की चमक कमजोर पड़ी. राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता 160-160 रुपये की बढ़त के साथ क्रमश: 29,310 और 29,160 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. यह स्तर इससे पहले 4 जुलाई को देखा गया था. गिन्नी के भाव हालांकि 24,400 रुपये प्रति आठ ग्राम पर बने रहे.गहने कारोबारियों का कहना है कि लोकल ज्वैलरी मैन्युफैक्चर्र्स अब आने वाले त्योहारी सीजन की मांग को पूरा करने के लिए खरीदारी कर रहे हैं, उनकी खरीदारी से सोने में तेजी आई लेकिन ग्लोबल बाजारों के कमजोर रुख से यह तेजी सीमित ही रही.
कैसी रही चांदी की चाल
कमजोर ग्लोबल रुख से चांदी 250 रुपये की गिरावट के साथ 39,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. वहीं इस रुख के उलट हाजिर बाजार में चांदी 250 रुपये टूटकर 39,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है. साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 40 रुपये के नुकसान से 38,110 रुपये प्रति किलोग्राम रह गए. चांदी सिक्का हालांकि 1000 रुपये चढ़कर लिवाल 72,000 रुपये प्रति सैकड़ा और बिकवाल 73,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर पहुंच गया. ग्लोबल बाजारों में सोने के दाम 0.10 फीसदी टूटकर 1,253.30 डॉलर प्रति औंस पर आ गए हैं. वहीं चांदी 0.42 फीसदी के नुकसान से 16.43 डॉलर प्रति औंस पर आ गए हैं.
आगे कैसे रहेंगे सोने के दाम/जानकारों का अनुमान
कमोडिटी जगत के जानकारों का कहना है कि सोने के दाम आगे भी उतार-चढ़ाव रहने की आशंका है. हालांकि फेड के ब्याज दरें बढ़ाने के बाद डॉलर में तेजी जारी रहने का अनुमान है जिससे गोल्ड कीमतों में कुछ नरमी देखी जा सकती है.