उत्तर प्रदेश

न्यायालय के सख़्त आदेश के बाद भी मुल्जिम की नहीं की गिरफ्तारी

-पुलिस के मुल्जिम को न पकड़ पाने पर अदालत नाराज

लखनऊ। न्यायालय के आदेश के बाद भी पुलिस मुल्जिम अमीर इरज को गिरफतार नही कर रही। इस सम्बन्ध में न्यायालय विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट ने पुलिस प्रशासन पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। मुल्जिम अमीर आलम इरज पर कई मुकदमे लंबित रहे हैं। जिनमे से एक मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रट के यहां धोखा धड़ी का मुकदमा दर्ज है जिस पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रट ने अलीगंज थाना निवासी के मुल्जिम अमीर आलम को गिरफतार करने का आदेश पारित किया है । उसके बाद भी पुलिस ने आरोपीे मुल्जिम को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है। अदालत ने मुल्जिम को गिरफ्तार न किये जाने पर लापरवाही दिखाने पर कड़ी फटकार लगायी है। मजिस्ट्रट ने आदेश में कहा है कि जब मुल्जिम अपने दूसरे मुकदमो के मामलों में अन्य अदालतों में हाजिर हो रहा है तो पुलिस उसे कैसे नही पकड़ पा रही है। इस सम्बन्ध में न्यायालय ने एस.एस.पी. को भी आदेश भेजा है।

Related Articles

Back to top button