BREAKING NEWSLucknow News लखनऊPolitical News - राजनीतिState News- राज्यTOP NEWSउत्तर प्रदेशफीचर्ड

योगी ने माना प्रियंका का प्रस्ताव, प्रियंका ने कहा थैंक्यू

चालक-परिचालक सहित मांगी बसों की सूची

लखनऊ (अशोक पाण्डेय): उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के 1000 बसें चलवाने का प्रस्ताव स्वीकार किया।

अपर मुख्य गृह सचिव अवनीश अवस्थी ने प्रियंका गांधी के निजी सचिव को पत्र लिखा जिसमें कहा गया है “अविलंब एक हजार बसों की सूची चालक/ परिचालक का नाम व अन्य विवरण सहित उपलब्ध कराने का कष्ट करें। जिससे इनका उपयोग प्रवासी श्रमिकों की सेवा में किया जा सके।”

प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “मजदूरों को घर भिजवाने के लिए कोरी घोषणाएं और ओछी राजनीति से काम नहीं चलेगा। ज्यादा ट्रेनें चलाइए, बसें चलाइए। हमने 1000 बसों की परमिशन मांगी है हमें सेवा करने दीजिए।”

फिर बाद में 17 मई को अपना वीडियो शेयर करते हुए लिखा”आदरणीय मुख्यमंत्री जी, मैं आपसे निवेदन कर रही हूँ, ये राजनीति का वक्त नहीं है। हमारी बसें बॉर्डर पर खड़ी हैं। हजारों श्रमिक, प्रवासी भाई बहन बिना खाये पिये, पैदल दुनिया भर की मुसीबतों को उठाते हुए अपने घरों की ओर चल रहे हैं। हमें इनकी मदद करने दीजिए। हमारी बसों को परमीशन दीजिए।”

इस मांग को लेकर पिछले तीन दिनों से प्रियंका-गांधी लगातार ट्वीट पर ट्वीट करती रही। आपको बता दें रविवार देर शाम मुख्यमंत्री ने उपरोक्त मामले पर कहा कि कोरोना संकट में अगर कोई संस्था अथवा दल सहयोग देने में रुचि लेना चाहता है तथा प्रदेश सरकार को सूची (प्रवासी श्रमिक एवं साधनों की) भेजेगा, तो उन्हें अवश्य अनुमति मिलेगी, उसका स्वागत भी होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 12 हजार उ0प्र0 परिवहन निगम की बसों को तथा प्रत्येक जनपद में जिलाधिकारी के प्रवर्तन पर 200 बसें अतिरिक्त प्रवासी कामगार/ श्रमिकों की  सेवा में लगायी हैं। आगे उन्होंने कहा इस वैश्विक महामारी के समय में कांग्रेस पार्टी द्वारा की जा रही नकारात्मक एवं ओछी राजनीति की निन्दा होनी चाहिए। औरैया में प्रवासी श्रमिकों की मौत के लिये जिम्मेदार एक ट्रक पंजाब से तथा दूसरा राजस्थान से आया था।

योगी सरकार द्वारा प्रियंका के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने व बसो कि सूची मॉगे जाने पर प्रियंका गांधी ने योगी सरकार को ट्वीट कर धन्यवाद भी दिया।

Related Articles

Back to top button