प्रथम राज्य स्तरीय मुय थाई मार्शल आर्ट प्रतियोगिता आज से
लखनऊ। थाईलैंड के नेशनल स्पोर्ट्स मुय थाई की कला को दर्शाने वाली प्रथम राज्य स्तरीय मुय थाई मार्शल आर्ट प्रतियोगिता 29 जुलाई से केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बाक्सिंग रिंग पर आयोजित की जा रही है। एमेच्योर मुय थाई वेलफेयर सोसायटी ऑफ यूपी के तत्वावधान में 29 जुलाई से होने वाली दो दिवसीय इस प्रतियोगिता के बारे में एसोसिएशन के सचिव अर्पणेश मिश्रा ने बताया कि मुय थाई थाईलैंड में काफी लोकप्रिय मार्शल आर्ट है जिसे वहां नेशनल स्पोर्ट्स का दर्जा प्राप्त है। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के 120 बच्चे भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता सीनियर, जूनियर व सब जूनियर के बालक व बालिका के आठ-आठ भार वर्गो में होगी।
प्रतियोगिता का उद्घाटन 29 जुलाई को दोपहर 12 बजे केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बाक्सिंग रिंग पर मुख्य अतिथि खेल निदेशक डा.आरपी सिंह करेंगे। उद्घाटन समारोह के विशिष्ट अतिथि यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव आनन्देश्वर पांडेय होंगे। इस अवसर परंपरागत मुय थाई को प्रदर्शन करने के लिए परंपरागत पोशाक में इस आर्ट का प्रदर्शन होगा। वहीं तीन श्रेणियों में डिमांस्ट्रेशन फाइट का भी आयोजन किया जाएगा।