राज्य

सरकार अलर्ट पर, सभी चिकित्सकों के अवकाश किए निरस्त

बाढ़ के हालात को नियंत्रण में करने के लिए सभी प्रकार के प्रयास सरकार की ओर से किए जा रहें है। इसी के चलते राजस्थान में सरकार ने सभी चिकित्सकों के अवकाश निरस्त कर दिए हैं। जन स्वास्थ्य निदेशक डॉ वी के माथुर के अनुसार चिकित्सकों के साथ नर्सिंगकर्मियों के अवकाश भी कैंसिल किए गए है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सर्राफ के निर्देश पर यह कदम उठाया गया। इसका प्रमुख कारण बताया जा रहा है ​कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सकीय सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा।

ये भी पढ़ें: हॉस्टल के बाथरूम में छात्रा के साथ हुआ कुछ ऐसा कि शहरभर में मचा हड़कंप

साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीमों को भी अलर्ट पर रखा गया है। वहीं मुख्य रुप से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र जालोर के सांसद देवजी पटेल का कहना है कि उनकी मुख्यमंत्री से अपील रहेगी कि वे नर्मदा कैनाल के लिए पैकेज दें।

क्योंकि लगातार बारिश से कैनाल को काफी नुकसान पहुंचा है। इसके अतिरिक्त छोटे किसानों को भी राहत मिले व जिन लोगों के कच्चे घर बारिश में टूट गए है उन्हें भी मदद ​दी जाए। 

 

Related Articles

Back to top button