उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ब्रेकिंगराजनीतिराज्यलखनऊ

कोरोना से बचाने के लिये सरकार से हर संभव कदम उठाने की मांग की

लखनऊ। आराधना मिश्रा मोना, नेता, कांग्रेस विधान मण्डल दल, उत्तर प्रदेश ने कहा है कि कोरोना एक भयानक महामारी के रूप में उत्तर प्रदेश एवं भारत देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के सौ से भी अघिक देशों में फैल चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इसकी भयावहता को देखते हुये इसे महामारी घोषित किया है।

उत्तर प्रदेश में अब तक लगभग दो दर्जन लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं। नेता, कांग्रेस विधान मण्डल दल ने उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मन्त्री को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि चंकि प्रदेश सरकार ने भी कोरोना को महामारी घोषित किया है-अत: सुदूर स्थित उन ग्रामीण क्षेत्रों में जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अथवा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का अभाव है, ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों में सचल स्वास्थ्य सेवा चलायी जाय, जिससे मॉनीटरिंग हो सके, और जांच/ परीक्षण हो सके, तथा लोगों का तात्कालिक प्रभाव से समुचित इलाज संभव हो सके ।

नेता, कांग्रेस विधान मण्डल दल उत्तर प्रदेश ने प्रदेश की जनता को कोरोना नामक इस महामारी से बचाने के लिये प्रदेश सरकार से हर संभव त्वरित कदम उठाने की मांग की है, तथा प्रदेश वासियों के स्वस्थ जीवन की मंगलकामना करते हुये लोगों से भी जागरूक रहते हुये स्वयं भी अपने स्तर पर बचाव करने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button