टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

टेस्ट : वेस्टइंडीज ने तीसरे ही दिन नौ विकेट से जीता मैच 

लखनऊ:  वेस्टइंडीज ने अपने आलराउंड खेल से अफगानिस्तान को  करारी मात देते दौरे का एकमात्र टेस्ट तीसरे ही दिन शुरूआती सत्र में ही नौ विकेट से जीत लिया. अटल इकाना स्टेडियम में पहली पारी में 90 रन से पिछड़े अफगानिस्तान ने तीसरे दिन सात विकेट पर 109 रन के आगे खेलना शुरू किया और उसके बाकी तीन विकेट 7.1 ओवर में मात्र 11 रन और जोड़कर कुल 120 के स्कोर पर गिर गये. ये तीनों विकेट कैरेबियाई कप्तान जेसन होल्डर ने लिये.   वेस्टइंडीज को जीत के लिये 31 रन का लक्ष्य मिला जो उसने 6.2 ओवर में क्रेग ब्रेथवेट (08) का विकेट खोकर बना लिये. जॉन कैम्पबेल 19 और शाई होप 6 रन बनाकर नाबाद रहे. अफगानिस्तान से एकमात्र विकेट पदार्पण टेस्ट खेल रहे अमीर हमजा ने लिया. वही आफ स्पिनर रहकीम कॉर्नवाल को  मैन आफ द मैच  चुना गया.
इससे पहल अफगानिस्तान की दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत के बाद सात विकेट 107 पर गिर गये थे. अफगानिस्तान के पहली पारी के 187 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज ने ब्रुक्स के शतक (111) के बूते 277 रन बनाकर 90 रन की महत्वपूर्ण बढ़त ले ली थी. उसके बाद कैरेबियाई स्पिन गेंदबाजों रोस्टन चेज और पहली पारी के हीरो रहे रहकीम कॉर्नवाल ने तीन-तीन विकेट झटक कर अफगानिस्तान को हार की तरफ धकेल दिया था.जीत के बाद कैरेबियाई कप्तान होल्डर ने कहा कि उन्हें जीत के साथ इस साल को विदा करने पर खुशी हो रही है. खासतौर पर कॉर्नवाल और ब्रुक्स ने शानदार प्रदर्शन किया. अफगान कप्तान राशिद खान ने कहा कि उनकी टीम टेस्ट क्रिकेट में खासकर बल्लेबाजी के क्षेत्र में संघर्ष कर रही है.  टीम को इस में सुधार करने की जरूरत है. अगर यह

Related Articles

Back to top button