राज्यराष्ट्रीय

करनाल में पीएम मोदी की रैली आज

narendra-modi_1करनाल। अमेरिका से लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली रैली एक दिन बाद करनाल में होगी। पीएम मोदी चार अक्तूबर को करनाल में रैली करेंगे। हरियाणा भाजपा प्रभारी जगदीश मुखी ने बताया करनाल और पानीपत की सभी 9 विधानसभाओं के उम्मीदवार इस रैली में मौजूद रहेंगे। वहीं मोदी की रैली में उनके लिए खास इंतजाम किए गए हैं। मुख्य मंच पर सिर्फ पीएम मोदी की कुर्सी लगेगी। यह मंच करीब 12 फुट ऊंचा होगा। इस चौड़ाई 12 फुट तथा लंबाई भी 12 फुट होगी। इसके दाई और बाई तरफ अन्य नेताओं के लिए दो मंच बनाए जाएंगे। जिनकी ऊंचाई मुख्य मंच से करीब तीन फुट कम होगी। दो मंचों का मुख मुख्य मंच की ओर होगा। मुखी ने कहा कि यह रैली सैक्टर-12 स्थित हुडा ग्राऊंड में होगी और यह अब तक हुई हरियाणा की सभी रैलियों में सबसे विशाल होगी। मुखी ने कहा की इस रैली में डेढ़ लाख से अधिक लोग आएंगे। मुखी ने कहा कि पीएम मोदी की हरियाणा में दस रैलियां होंगी। करनाल के बाद पांच तारीख को मोदी की रैली हिसार में, सात तारीख को कुरुक्षेत्र में और 11 को गुडगांव और फरीदाबाद में होगी।

Related Articles

Back to top button