श्रीलंका 183 रन पर ऑलआउट, विराट ने दिया फॉलोऑन
जानें आज का राशिफल, दिनांक – 05 अगस्त, 2017, दिन- शनिवार
इसके बाद एंजेलो मैथ्यूज (26) और निरोशन डिकवेला ने तेजी से 53 रन की साझेदारी की। मगर अश्विन ने इस जोड़ी पर ब्रेक लगा दिया और उनका साथ लेग स्लिप में चेतेश्वर पुजारा ने बखूबी निभाया। अश्विन की स्पिन हुई गेंद को मैथ्यूज ने फाइन लेग की दिशा में धकेला, लेकिन पुजारा ने चमत्कारिक अंदाज में बाएं हाथ से मैदान से सटा हुआ कैच लपका। जल्द ही जडेजा ने धनंजय डी सिल्वा को क्लीन बोल्ड कर दिया। सिल्वा खाता खोले बिना आउट हुए।
गुजरात पहुंचते ही लोगों ने किया राहुल की गाड़ी पर पथराव, और लगाए मोदी- मोदी के नारे
इसके बाद डिकवेला ने सिर्फ 44 गेंदों में 7 चौको की मदद से तेजतर्रार अर्धशतक जमाया। हालांकि, शमी ने आते ही उन्हें क्लीन बोल्ड करके टीम इंडिया को बड़ी सफलता दिलाई। इसी ओवर में उन्होंने रंगना हेराथ (2) को भी क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद अश्विन ने थोड़ा संघर्ष करने वाले दिलरुवान परेरा (25) को क्लीन क्लीन बोल्ड किया। अश्विन ने फिर नुवान प्रदीप (0) को क्लीन बोल्ड करके श्रीलंकाई पारी का अंत किया।
भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए। रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट चटकाए। उमेश यादव को एक सफलता मिली।