राष्ट्रीयव्यापार

गरीबों के लिए एलपीजी सिलेंडर और केरोसीन पर जारी रहेगी सब्सिडी

जब से रसोई गैस पर धीरे-धीरे सब्सिडी खत्म होने की ख़बरें आई तब से गरीब वर्ग चिंतित हो गया था, लेकिन अब पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने स्पष्ट किया है कि गरीबों के लिए एलपीजी सिलेंडर और केरोसीन पर सब्सिडी जारी रहेगी.गरीबों के लिए एलपीजी सिलेंडर और केरोसीन पर जारी रहेगी सब्सिडी इस बारे में धर्मेंद्र प्रधान ने यह भी कहा कि सरकार की घरेलू इस्तेमाल के लिए एलपीजी पर सब्सिडी खत्म करने की कोई योजना नहीं है और गरीबों के लिए एलपीजी और केरोसिन पर सब्सिडी जारी रहेगी.प्रधान ने बताया कि पूर्वोत्तर में एलपीजी संकट से मुक्ति के लिए चटगांव से त्रिपुरा तक प्राकृतिक गैस की पाइपलाइन बिछाने के लिए उनके मंत्रालय ने बांग्लादेश सरकार से बात की है.

बड़ीखबर: B.J.P. के पूर्व केंद्रीय मंत्री का अचानक हुआ निधन, शोक में डूबा B.J.P….

उल्लेखनीय है कि फिलहाल पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी से बांग्लादेश के पार्वतीपुर में डीजल के परिवहन के लिए पाइपलाइन बिछाई जा रही है. असम में न्यूमलगढ़ ऑयल रिफाइनरी से सिलिगुड़ी में डीजल ले जाने के लिए पहले ही एक पाइपलाइन है. इसके लिए विभाग ने चटगांव से त्रिपुरा तक गैस पाइपलाइन का प्रस्ताव दिया है. इस मामले को लेकर राजनयिक स्तर पर बात आगे बढ़ाने के लिए प्रधान बांग्लादेश जाएंगे.

 

Related Articles

Back to top button