राज्य

ग्रामीणों व पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की

घरौंडा: खंड के गांव पूंडऱी में जगमग योजना को लागू करने लेकर लगाए जा रहे ख भों को लेकर बुधवार को ग्रामीणों व पुलिस बल के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई। इस दौरान बिजली विभाग जैसे ही भारी पुलिस बल के साथ पूंडरी पहुंचा व जगमग योजना को लागू करने के लिए ख भे लगाने का कार्य शुरू करने लगा तो पूरा पूंडरी गांव जिला परिषद सदस्य दीपक त्यागी के नेतृत्व में एकत्रित हो गया। इस दौरान तैनात भारी पुलिस बल बीच में आया व काम सुचारू करवाने की कौशिश की तो ग्रामीणों ने एकजुटता दिखाते हुए अपने इरादे दिखाये व कहा कि वे मर सकते हैं, लेकिन गांव में जगमग योजना को लागू नहीं होने देंगे।

इस दौरान ग्रामीणों व पुलिस के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई व ग्रामीणों ने पुलिस पर लाठी चार्ज का आरोप लगाते हुए कहा कि इसमें दो महिलाएं घायल हुई है। ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर देखकर पुलिस बल पीछे हट गया व बिजली विभाग को बैरग लौटना पड़ा। प्रशासन के वापिस बैरग लौटने पर ग्रामीणों ने बैठक आयोजित की व एकजुटता दिखाते हुए कहा कि वे सब एक हैं, इस दौरान ग्रामीणो की बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य दीपक त्यागी ने की व कहा कि सरकार ग्रामीणों पर जबरदस्ती योजना थोपना चाहती है, लेकिन ग्रामीण इसे सहन न करेंगे, पहले सरकार अपने विधायकों के गांवों में इस योजना को लागू करे, फिर वे बात करेंगे।

Related Articles

Back to top button