अपराधियों पर सख्त हुए सीएम योगी,बोले-शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर हो एक्शन
नई दिल्ली: कानपुर हिंसा के बाद आज प्रयागराज में भी जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शनकारियों द्वारा पथराव किया गया। साथ ही देश के अन्य हिस्सो से भी प्रदर्शन की ऐसी ही तस्वीरे सामने आ रही है। दिल्ली के जामा मस्जिद के बाहर भी भारी प्रदर्शन हो रहा है। बता दे कि प्रयागराज के अटाला चौराहे के आसपास प्रदर्शनकारियों ने पथरबाजी की।
वहीं इस पत्थरबाजी में एडीजी ज़ोन प्रयागराज़ प्रेम प्रकाश भी घायल हो गए। और एक अर्धसैनिक बल का जवान भी पत्थर लगने से घायल हो गया वही पत्थरबाजी के दौरान रोड पर खड़ी गाड़ियों के शीशे भी टूट गये। और प्रदर्शनकारियों ने PAC का ट्रक भी फूंक दिया। और एडीजी की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की।
जिसके बाद उपद्रव कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले भी दागे। साथ ही पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। वहीं प्रयागराज में हालात तनावपूर्ण होने के बाद सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि सुरक्षा व्यवस्था से खिलवाड़ न होने पाए और शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर एक्शन हो जहां-जहां शांति व्यवस्था भंग,वहां कार्रवाई करें सभी स्थानों की कड़ी मॉनिटरिंग की जाए।