उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्यराष्ट्रीय
बच्चों की मौत पर भावुक हुए योगी, कहा- दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही
गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुई दिल दहला देने वाली घटना को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल का दौरा कर पीड़ितों से मुलाकात की। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि लापरवाही की इन मौतों पर बड़ी कार्रवाई होगी, दोषियों को ऐसी सजा मिलेगी जो मिसाल बनेगी। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी मौजूद थे। इस घटना पर केंद्र ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है।
उन्होंने आगे कहा कि इंसेफलाइटिस को लेकर हमने समय-समय पर चर्चा की है, मैंने यह लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक लड़ी है। इस बीमारी के खिलाफ मिलकर लड़ाई करनी होगी। पीएम ने डॉक्टरों की टीम भी गोरखपुर भेजी है। इस पूरी घटना की जांच जरूरी है। इस मामले की पूरी जांच होगी।
आपको बता दें कि गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी होने की वजह से 32 बच्चों की मौत हो गई। पिछले 7 दिनों में मौत का आंकड़ा 60 के पार पहुंच चुका है। सीएम योगी खुद तीन दिन पहले ही इस अस्पताल का दौरा कर चुके हैं, लेकिन फिर भी इतनी बड़ी घटना हो गई।