दिल्ली नगर निगम यानी एमसीडी के मुख्यालय सिविक सेंटर में 15 अगस्त को झंडारोहण किया गया. अब आप कहेंगे कि इसमें नया क्या है? 15 अगस्त को हर जगह झंडा फहराया जाता है, तो आपको बता दें कि एमसीडी में अभी तक 14 अगस्त को झंडारोहण का कार्यक्रम होता था और 15 अगस्त को छुट्टी के चलते मुख्यालय बंद रहता था. लेकिन इस साल 15 अगस्त को झंडारोहण का कार्यक्रम किया गया.अधिकारियों के मुताबिक एमसीडी के इतिहास में ये पहली बार हुआ है कि झंडारोहण का कार्यक्रम 15 अगस्त को हुआ हो. सूत्रों के मुताबिक नई मेयर प्रीति अग्रवाल इस बात से खुश नही थी कि स्वतंत्रता दिवस पर एक दिन पहले झंडारोहण होता है. इसलिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 15 अगस्त को झंडावंदन कार्यक्रम हो और निगम के सभी कर्मचारी और अधिकारी इसमे बढ़-चढ़कर भाग भी लें. मेयर के निर्देश पर बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी एमसीडी मुख्यालय सिविक सेंटर में इकट्ठा हुए और स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया. इस दौरान मेयर ने कहा कि भारतीय होने पर सबको गर्व होना चाहिए और स्वतंत्रता दिवस पर उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद करना चाहिए जिनके बलिदान के कारण हमें ये दिन देखना नसीब हुआ. मेयर ने इस दौरान पीएम मोदी के सपने स्वच्छ भारत मिशन के तहत सबको सफाई की शपथ दिलाते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन में सबको सहयोग करना चाहिए.
ट्री प्लांटेशन ड्राइव की शुरुआत
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मेयर ने नॉर्थ एमसीडी की ट्री प्लांटेशन ड्राइव की भी शुरुआत की. इस मुहिम में पूरी उत्तरी दिल्ली में अलग-अलग किस्मों के लगभग 1 लाख पौधे लगाए जाएंगे. निगम के मुताबिक इससे दिल्ली में हरियाली बढ़ेगी और पर्यावरण को साफ करने में मदद मिलेगी. ये ड्राइव 23 अगस्त तक चलेगी.