राष्ट्रीय

जयललिता को नहीं मिली सशर्त जमानत

jayalalithaनई दिल्ली। आय से अधिक संपत्ति मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट से जयललिता को सशर्त जमानत नहीं मिली है। पहले सरकारी पक्ष के विरोध नहीं करने के कारण लोगों ने मान लिया था कि जमानत मिल गई है। हालंकि बाद में पता चला कि यह खबर झूठी है, लेकिन तब तक इस झूठी खबर पर कई लोग जश्न मना चुके थे। वहीं चेन्नई में जयललिता की रिहाई की मांग को लेकर कई व्यापारी संगठन सड़कों पर उतर आएं है। इसी के चलते आज चेन्नई के कोयमबेडू बाजार भी बंद रहेंगे और 8 हजार कर्मचारी भूख हड़ताल करेंगे। लोगों के आक्रोश को देखते हुए हाईकोर्ट के आसपास करीब एक किलोमीटर तक धारा 144 लगा दी गई है। जयललिता जिस जेल में बंद हैं, वहां भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। गौरतलब है कि 18 साल पुराने आय से अधिक संपत्ति मामले में विशेष कोर्ट ने 27 सितंबर को जयललिता पर 100 करोड़ का जुर्माना और 4 साल जेल की सजा सुनाई थी।

Related Articles

Back to top button