अदरक के इस्तेमाल से दूर कर सकते हैं गंजापन जानें कैसे…
बाल झड़ने की समस्या हर दूसरे इंसान की है, गंजेपन के कारण खूबसूरती में दाग लग जाता है. खाने-पीने में लापरवाही के कारण बाल झड़ने की समस्या होने लगती है. यदि आपको इस तरह की कोई समस्या है तो अदरक इस समस्या से राहत दिलाने में यादगार साबित होगा.
यदि आप बालो को घना करना चाहते है तो कई तेल और दवा खा कर देख चुके है तो यह उपाय आजमा कर देखिए. अदरक में एंटीबैक्टीरियल गुण होते है, अदरक एंटी ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होने के कारण इसके प्राकृतिक गुण बालों को झड़ने से भी रोकते है. यदि आपको गंजेपन की समस्या है तो अदरक के जूस को नींबू के रस में मिला कर बालों में लगाइये, इससे बालों में डैंड्रफ की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा और बाल झड़ना बंद हो जाएंगे.
अफगानिस्तान में ट्रंप ने मांगी भारत की मदद, कहा- नहीं दोहराएंगे इराक वाली गलती
इस बात का ध्यान रखे की अदरक की प्रकृति एसिडिक होती है, जो आपके बालों में खारिश भी कर सकता है, इसलिए जब अदरक का जूस बालों में लगाए, बालों को अच्छी तरह से जरूर धोएं. अदरक को नियमित भोजन में इस्तेमाल करने से बाल स्वस्थ रहते है.