
मर्सिडीज बेंज ने सोमवार को एएमजी जीटी रोडस्टर और एएमजी जीटी आर स्पोर्ट कार को लॉन्च किया। एएमजी जीटी रोडस्टर की शुरुआती कीमत 2.19 करोड़ और एएमजी जीटी आर स्पोर्ट की 2.23 करोड़ रुपये है।

अफगानिस्तान में ट्रंप ने मांगी भारत की मदद, कहा- नहीं दोहराएंगे इराक वाली गलती
बता दें कि मर्सिडीज जीटी आर बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट पर अब तक की सबसे तेज लैंप पूरा करने वाली कार बनी। कार में 2.09.853 मिनट में अपना लैंप पूरा किया है। कंपनी ने कार में 4 लीटर का V8 टर्बो इंजन दिया है। जो कार को 585 एचपी की ताकत और 700 एनएम का अधिकत्म टॉर्क प्रदान करता है।
कार की टॉप स्पीड 318 किमी प्रति घंटे की है। दोनों ही गाड़ियों में कंपनी ने नया पानाअमेरिकन ग्रील दिया है। साथ ही कार में 7- स्पीड स्पोर्ट ट्रांसमिशन दिया गया है।