चंडी के दीपक से करें गणेश जी की आरती सुख और समृद्धि बनी रहेगी
कल यानी 25 अगस्त 2017 से गणेश पूजा आरम्भ हो रही है. गणेश पूजा के 8 दिनों में बड़ी धूमधाम से गणेशजी की पूजा और आराधना की जाती है,बहुत से लोग इन दिनों में अपने घर में गणेशजी की स्थापना अपने अपने घरो में करते है. घर में गणेशजी की स्थापना करने से आपके घर में हमेशा सुख और समृद्धि बनी रहती है. पर कुछ लोगो को गणेशजी की पूजा की सही विधि पता ना होने के कारन गलत तरीके से गणेशजी की पूजा करते है जिसे गणेशजी प्रसन्न होने की बजाय नाराज हो जाते है. इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे है की गणेश पूजा के दौरान गणेश जी को किन – किन चीजों को चढ़ाना चाहिए.
1-गणेश जी की पूजा में पंचामृत का बहुत महत्व होता है इसलिए दूध, दही, घी, शहद और शक्कर को मिलाकर गणेशजी को चढ़ाये.
2-गणेशजी को केसरिया रंग के वस्त्र पहनाने चाहिए, और उन्हें फूल पत्तियों से सजाना चाहिए.
3-अगर आप अपने घर में गणेशजी की स्थापना कर रहे है तो उनको विभिन्न प्रकार के जेवरों से सजाये, और उनको मुकुट भी पहनाये.
4-गणेशजी की पूजा में सुगन्धित धुप और दीप का प्रयोग अवश्य करे, ऐसा करने से गणेशजी प्रसन्न होते है.
5-गणेशजी की पूजा में आरती करने के लिए मिटटी, चांदी या ताम्बे से बने दीपक का प्रयोग करे.