अद्धयात्म

सुबह उठते ही ना देखें ये 2 चीजें, वरना पूरा दिन बीतेगा खराब

पुरानी मान्यता है कि अगर दिन की शुरुआत शुभ हो जाए, तो फिर पूरा दिन अच्छा बीतता है, लेकिन अगर सुबह-सुबह ही कुछ अशुभ काम हो जाए, तो इसका असर पूरे दिन रहता है। दिन की शुरुआत अशुभ ना हो, इसलिये शास्त्रों में कई उपाय बताये गये हैं। आइये आज हम आपको बताते है कि सुबह-सुबह उठते ही किन बातों का ध्यान रखना चाहिये, ताकि आपके दिन की शुरुआत खराब ना हो।

जागते ही मिरर ना देखें
कुछ लोग सुबह जागते ही सबसे पहले मिरर में अपना चेहरा देखते हैं। शास्त्रों के अनुसार ये बिल्कुल गलत काम है।अगर आप चाहते हैं कि आपका दिन शुभ और अच्छा बीते तो सुबह उठने के बाद दर्पण देखने की गलती ना करें। ये अपशकुन माना गया है। टॉयलेट से फ्रेश होने के बाद मुंह हाथ धो लें, फिर आराम से मिरर में अपना चेहरा देखते रहें।

दिन भर नकारात्मक विचार आते हैं
वास्तु शास्त्र के अनुसार सुबह-सुबह मिरर देखना गलत है, इसलिये बेडरुम में मिरर लगाने से मना किया जाता है।सुबह-सुबह दर्पण देखने से रात भर की नकारात्मकता हमारी ओर रिफ्लेक्ट हो जाती है, जिससे हमारी सोच नकारात्मक हो सकती है। इससे आपको दिन के कामों में नकारात्मक विचार आते हैं, इसलिये इससे बचें, सुबह मिरर ना देखें।

नकारात्मक फोटो ना देखें
सुबह जगने के तुरंत बाद किसी हिंसक जानवर की तस्वीर या कोई नकारात्मक फोटो देखने से भी बचें, कुछ लोग डूबती नाव की तस्वीर अपने बेडरुम में लगाते हैं,ऐसी तस्वीर को सुबह-सुबह देखने से बचना चाहिये। ऐसी मान्यता है कि सुबह-सुबह नकारात्मक तस्वीर देखने से आपके विचार भी नकारात्मक हो जाते हैं, इसलिये ऐसा करने से परहेज करें।

सुबह उठने के बाद देखें शुभ चीजें
सुबह उठने के बाद शुभ चीजें देखनी चाहिये, जैसे ही आंख खुले, सबसे पहले अपनी दोनों हथेलियों को देखें, इसके बाद देवी-देवनताओं की तस्वीर या अन्य कोई सकारात्मक तस्वीर देखें,किसी छोटे बच्चे को भी सुबह-सुबह देखना शुभ माना जाता है। सुबह-सुबह अपने दोनों हथेलियों को आपस में रगड़े, फिर इस मंत्र का जाप करें।
मंत्र- कराग्रे बसति लक्ष्मीः, कर मध्ये सरस्वती, कर मूले तू गोविंदः, प्रभाते कर दर्शनम् ।

Related Articles

Back to top button