राज्य
पूर्व CM मधु कोड़ा और उनकी MLA वाइफ का रोड एक्सीडेंट, SUV का चक्का ब्लास्ट
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/08/img-20170826-wa0112_15037.jpg)
झारखंड: पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और विधायक गीता कोड़ा शनिवार की दोपहर एक रोड एक्सीडेंट में बाल-बाल गच गए। रांची से चाईबासा जाते समय दोपहर 12 बजे के आसपास उनकी एसयूवी गाड़ी का चक्का ब्लास्ट कर गया। हादसे के बाद गाड़ी सड़क से सटे गड्ढे में गिर गई।
![पूर्व CM मधु कोड़ा और उनकी MLA वाइफ का रोड एक्सीडेंट, SUV का चक्का ब्लास्ट](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/08/img-20170826-wa0112_15037.jpg)
– घटना के बाद मधु कोड़ा ने राज्य सरकार पर घटिया गाड़ी देने का आरोप लगाया है। हादसे के बाद मधु कोड़ा के समर्थकों में राज्य सरकार के प्रति आक्रोश है।
ये एक काम लड़की के दिल में जगा देगा प्यार, जरा आजमाकर तो देखिए….
– मधु कोड़ा मझगांव विधानसभा क्षेत्र में चल रहे फुटबॉल प्रतियोगिता में बतौर चीफ गेस्ट शामिल होने जा रहे थे। इसी बीच एनएस 75 पर चक्रधरपुर के कंरजो के पास यह हादसा हो गया।
– अगर यह एक्सीडेंट घाटी में होता तो खाड़ी सीधे खाई में गिर जाती और बचना भी मुश्किल होता। घटना के बाद पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी से मधु कोड़ा को सपरिवार घर तक पहुंचाया गया।