अखिलेश यादव को लालू प्रसाद यादव के मंच पर शरद यादव के साथ बैठाया गया है। उनको लेकर अब एक नई बात उठने लगी है। राहुल गांधी और मायावती के वहां न पहुंचने को लेकर कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव को लालू एक बड़ी जिम्मेदारी सौैंप सकते हैं। उधर अखिलेश यादव ने भी नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। लालू प्रसाद यादव के मंच से अखिलेश यादव ने कहा है नीतीश कुमार डीएनए वाले चाचा हैं।
राजद की रैली में पार्टी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ हाथ मिलाने के फैसले पर तंज कसते हुए सवालिया लहजे में पूछा कि अब नीतीश की अंतरात्मा कहां गई?
गुजरात सीएम ने भगवान राम को बताया इंजीनियर, इसरो के मिसाइलों जैसे थे राम के तीर
दरअसल वह नीतीश कुमार के 2013 में बीजेपी का साथ छोड़ने और अब फिर से हाथ मिलाने के फैसले पर निशाना साध रहे थे। नीतीश कुमार ने हाल में महागठबंधन का साथ छोड़कर बीजेपी के साथ दोबारा नाता जोड़ा है।