![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/08/juhi_aslam_59a2a5e20a1c8.jpg)
आपको बता दे की एक बार फिर से अभिनेता सलमान खान के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस11 के चर्चे हो चले है. बता दे कि इस शो को फिर से लाइमलाइट में लाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है. अब इसी के चलते हमे इस शो के बारे में कुछ नया व अलबेला सुनने को मिल रहा है. आपको बता दे कि, शो को इस बार और दिलचस्प बनाने के लिए खूब तैयारी चल रही है. ऐसे में शो के लिए नया फॉर्मेट तैयार किया जा रहा है.अब इस रियलिटी शो में हमे टीवी की एक नाटी बोले तो छोटी बहु भी नजर आने वाली है हम बात कर रहे है टीवी अभिनेत्री जूही असलम के बारे में जो के एक बार फिर से बिग बॉस11 के चलते सुर्खियों में बन आई है.
इन दिनों टीवी ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ और ‘बढ़ो बहू’ में नजर आने वाली अभिनेत्री जूही असलम को ‘बिग बॉस’ सीजन 11 में नजर आ सकती हैं. खबरों के मुताबिक जूही को इस शो के लिए अप्रोच किया गया है हालांकि उन्होंने इसके लिए अभी हां नहीं कहा है. देखते है आगे अभिनेत्री जूही असलम बिग बॉस11 के घर के लिए हां कहती है या फिर ना.