टॉप न्यूज़फीचर्डराजनीति
आज से अपने संसदीय क्षेत्र के 3 दिवसीय दौरे पर राहुल, करेंगे प्रतिनिधियों संग अहम बैठक
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। वह शुक्रवार को केरल पहुंचे थे। शनिवार सुबह वह वायनाड के समाहरणालय(कलेक्ट्रेट) स्थित सांसद सुविधा केंद्र पहुंचे। यहां वे प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक करेंगे। लोकसभा चुनाव में देश भर में कांग्रेस को मिली करारी हार की समीक्षा के बाद वह दक्षिण भारत के अपने इस संसदीय क्षेत्र पहुंचे हैं।
मालूम हो कि लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश स्थित अपनी परंपरागत सीट अमेठी में वह भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से चुनाव हार गए थे। उन्होंने अमेठी के अलावा केरल की वायनाड सीट से भी नामांकन किया था, जहां से वह रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीते और सांसद बने।