राज्य
अगस्त के आखिर में गुजरात में 100% बारिश, और बारिश की चेतावनी
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/08/03_1504080962.jpg)
अहमदाबाद। मौसम विभाग द्वारा बारिश को लेकर की गई भविष्यवाणी के चलते राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश हो रही है। 30 अगस्त तक पूरे राज्य में 100% बारिश हो चुकी है। इस साल राज्य में औसत 816.87MM हो चुकी है। जिसका औसत 100.85% होता है। इस साल बनासकांठा में सबसे अधिक 1102 एमएम बारिश दर्ज की गई है। प्रतिशत के हिसाब से मोरबी में सबसे अधिक 186.22% बारिश हुई है।
![अगस्त के आखिर में गुजरात में 100% बारिश, और बारिश की चेतावनी](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/08/03_1504080962.jpg)
अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी
मध्यप्रदेश के दक्षिण-पश्चिमी इलाके में बने लो प्रेशर और अपरएयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से आगामी 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। भविष्यवाणी के अनुसार एक सितम्बर से बारिश का दौर धीरे-धीरे कम हो जाएगा।