उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगमनोरंजनराज्यलखनऊ

लखनऊ के रेलवे स्टेशनों पर फिल्मों शूटिंग के लिए अब ऑनलाइन मिलेगी इजाजत

लखनऊ: लखनऊ के रेलवे स्टेशनों पर फिल्मों की शूटिंग के लिए अब ऑनलाइन इजाजत भी मिलेगी। इससे फिल्मों की शूटिंग की अनुमति के लिए निर्माता और निर्देशक कहीं से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार ने बुधवार को बताया कि रेलवे प्रशासन ने https://www.ffo.gov.in/ पर फिल्मों की शूटिंग के लिए आवेदन की सुविधा शुरू की है। आवेदन के बाद सभी विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) के साथ शूटिंग की अनुमति मिल जाएगी।

यह भी पढ़े: चार साल से जेल की सजा कटा रही शशिकला ने किया अदालत से अनुरोध – Dastak Times 

इस समय रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में शूटिंग की अनुमति के लिए सीपीआरओ के दफ्तर में आवेदन करना पड़ता है। फिल्मों की शूटिंग के लिए ऑनलाइन सुविधा मुहैया करवाने के लिए रेलवे के फिल्म फेसिलिटेशन दफ्तर (एफएफओ) को वेब पोर्टल से जोड़ दिया गया है।

उन्होंने बताया कि यह पोर्टल नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधीन शुरू किया जा रहा है। रेल मंत्रालय की ओर से सभी सीपीआरओ को इस पोर्टल का लॉग-इन आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा। इससे वे फिल्म की शूटिंग के आवेदन पर जल्द से फैसला कर अनुमति दे सकेंगे।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

 

Related Articles

Back to top button