स्पोर्ट्स
अंतरस्कूल तैराकी में ला मार्ट बना ओवरआल चैंपियन


जूनियर वर्ग में चिन्मय ने 50 मीटर फ्रीस्टाइल,50 मीटर बैक स्ट्रोक व 100 मीटर व्यक्तिगत मिडेल में स्वर्ण पदक जीते। उन्होंने रिले में भी दो स्वर्ण पदक अपने किए। अदनान ने एक स्वर्ण व दो कांस्य, सीनियर वर्ग में कोल्ट वर्ग में अन्वय ने बटरफ्लाई, रिले में स्वर्ण व एक कांस्य पदक जीता। इनके अलावा ला मार्टिनियर के लिए चैतन्य, शिवांश, आकाश, आर्यन आहुजा, शेन गोम्स, लियोन टिंडेल ने भी पदक जीते। कोच नफीस अहमद ने बताया कि बच्चों ने उम्दा प्रदर्शन कर ओवरआल टीम चैंपियनशिप अपने नाम की।