राज्यराष्ट्रीय

कांग्रेस नेता शशि थरूर स्वच्छता अभियान में शामिल

shashi tharoorतिरुवनंतपुरम। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने महात्मा गांधी को याद करते हुए राज्य की राजधानी के बाहरी हिस्से में स्वच्छता कार्यक्रम में भागीदारी की और कहा कि वह नरेन्द्र मोदी के लिए गांधीजी को नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि देश को स्वच्छ रखना एक राष्ट्रीय सरोकार है और उनके द्वारा इसका समर्थन करने के कोई राजनीतिक मायने नहीं निकाले जाने चाहिए। थरूर ने अपने संसदीय क्षेत्र में यहां तटवर्ती नगर विक्षिंजम में स्थानीय निवासियों द्वारा कचरे की सफाई कार्यक्रम में भागीदारी की। इसके बाद उन्होंने अपने आलोचकों को शांत करवाने के प्रयास में कहा, वैसे भी यह कोई भाजपा का अभियान नहीं है़, मैं मोदी के लिए गांधीजी को नहीं छोड़ूंगा, मैं मोदी के लिए :सरदार: पटेल को नहीं छोड़ूंगा। इस माह के शुरू में केरल प्रदेश कांग्रेस समिति के दबाव में थरूर को अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के प्रवक्ता पद से हटा दिया गया था। केपीसीसी ने पार्टी नेतत्व से अनुरोध किया था कि वह मोदी और उनकी स्वच्छ भारत अभियान जैसी पहल की सराहना करने के लिए थरूर पर पाबंदी लगायेंगे। अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी का बचाव करते हुए थरूर ने कहा, यह किसी एक राजनीतिक दल का विशेषाधिकार नहीं है और अपने आसपास की जगह को स्वच्छ रखने का संदेश पहली बार महात्मा गांधी ने दिया था। एजेंसी

Related Articles

Back to top button