मेट्रो किराये पर दिल्ली विधानसभा में हंगामा, मार्शल ने BJP विधायक विधायक को किया बाहर
नई दिल्ली : दिल्ला मेट्रो के बढ़ा हुआ किराया 10 अक्टूबर को लागू होगा. आज दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. सत्र में बीजेपी और आप विधायकों के बीच जमकर नारेबाजी हो रही है. आप विधायक बीजेपी से मेट्रो किराया घटाने की मांग कर रही है तो बीजेपी पेट्रोल पर वैट कम करने की मांग कर रही है. विधानसभा में जारी हंगामे के बीच बीजेपी विधायक ओ पी शर्मा को बदतमीज़ आदमी कहकर स्पीकर ने मार्शल से बाहर करवा दिया. बीजेपी के 2 विधायकों ने वॉकआउट भी कर दिया है.
बीजेपी विधायक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है कि सीएम ने विधानसभा में आपत्तिजनक भाषा का उपयोग किया था. हंगामे के बाद विधानसभा स्पीकर ने मार्शल को बुलाकर बीजेपी विधायक सिरसा को बाहर भिजवाया. दूसरी तरफ बीजेपी आप के इस मुद्दे को किनारे करने की कोशिश करेगी. बीजेपी मेट्रो के फेज़ 3 का मुद्दा विधानसभा में उठाएगी. बीजेपी का कहना है कि फेज़ 3 को दिसंबर 16, 2016 तक पूरा होना था. लेकिन दिल्ली सरकार के काम में देरी के कारण यह प्रोजेक्ट 15 महीने लेट हुआ है.