उत्तर प्रदेशफीचर्डराज्य
अभी-अभी: यूपी के एक स्कूल में गैस रिसाव से 200 बच्चे बीमार, प्रशासन में मचा हड़कंप
यूपी के शामली जिले में मंगलवार को एक प्राइवेट स्कूल में अचानक 200 से ज्यादा बच्चों की हालत बिगड़ गई। इससे स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया। यह घटना एक ही स्कूल की है। सभी बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान सरकारी अस्पताल की व्यवस्था फेल हो गई और बच्चों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की पूरी छानबीन की। वहीं शिक्षा विभाग भी जांच में जुट गया। इसके बाद प्रदूषण नियंत्रण विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। फिलहाल अस्पताल में बच्चों का इलाज किया जा रहा है।
शामली में बुढाना रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के 200 से ज्यादा बच्चों की मंगलवार को अचानक हालत बिगड़ गई। स्कूल के पास ही शामली शुगर मिल का बायो गैस प्लांट है। सड़क किनारे डाले गए केमिकल की तीक्ष्ण गंध के कारण बच्चों के गले में जलन, छाती में जलन और घबराहट होने लगी। आशंका है इस प्लांट से किसी गैस का रिसाव हुआ है। वहीं सरकारी अस्पताल की सारी व्यवस्था फेल हो गई। अस्पताल के सारे बेड फुल हो गए। जिन बच्चों की हालत गंभीर थी उन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया।