5 दिसंबर को Honor लॉन्च हो रहा है ये बेजल लेस स्मार्टफोन
बेजल-लेस डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की होड़ लगी है और इस क्रम में एक नया स्मार्टफोन दस्तक देने वाला है. हुआवे की सहायक हैंडसेट मेकर Honor ने अपने बेजल लेस स्मार्टफोन लॉन्च की तारीख का ऐलान कर दिया है. इवेंट लंदन में होगा और इसके लिए मीडिया इन्वाइट्स भेजे जा रहे हैं. इस फोन का टीजर भी जारी कर दिया गया है, लेकिन इस फोन के बारे में कुछ भी आधिकारिक नहीं है.
इस स्मार्टफोन के लिए शेयर किए गए टीजर में टैगलाइन लिखा है, ‘Max your view’. इसके अलावा इस टीजर में कम बेजल वाली स्क्रीन भी देखी जा सकती है. इन्वाइट में #IOOI लिखा है जिससे ऐसा लगता है इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस इवेंट के दौरान अपने फ्लैगशिप Note 9 को लॉन्च करेगी. हालांकि इस दिन दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च हो सकते हैं जिनमें से एक इसी स्मार्टफोन का प्रो वैरिएंट हो सकता है.
हाल ही में हुआवे ने नया Kirin 970 चिपसेट लॉन्च किया है, इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि इस स्मार्टफोन में कंपनी ये नया प्रोसेसर दे सकती है.
हालांकि यह कंपनी का पहले बेजल लेस स्मार्टफोन नहीं होगा, क्योंकि कंपनी ने हाल ही में Honor 7X और Honor 9i लॉन्च किया है. इनमें भी 18:9 ऐस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है. इनमें से एक Honor 9i भारत में भी लॉन्च हो गया है जिसकी कीमत 17,999 रुपये है. इसकी दूसरी खासियत इसमे दिया गया 4 कैमरा भी है. इसमें दो रियर कैमरा जबकि दो सेल्फी कैमरा दिया गया है.
Honor 7X में 5.93-इंच फुल-HD+ (1080×2160 पिक्सल) कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है. डुअल सिम सपोर्ट वाला Honor 7X EMUI 5.1 बेस्ड एंड्रायड 7.0 नूगट पर चलता है. इसमें 4GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर HiSilicon Kirin 659 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी बैटरी 3340mAh की है. इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर पीछे की तरफ दिया गया है.