करिश्माई खेल से राजधानी की उभरती शटलर काव्या कुशवाहा ने जीता दिल
लखनऊ : बैडमिंटन जगत में शहर की उभरती शटलर काव्या कुशवाहा ने अपने करिश्माई खेल से आयोजकों का दिल जीत लिया। अपने बेहतरीन खेल की बदौलत काव्या ने गल्र्स अंडर 13 व अंडर 15 का दोहरा खिताब अपने नाम किया। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित इस दो दिवसीय विजय विश्वनाथ बैडमिंटन सब जूनियर डिस्ट्रिक्ट चैम्पियनशिप में 100 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। रविवार को प्रतियोगिता केे समापन अवसर पर आयोजकों ने दोनों वर्गों में शीर्ष स्थान प्राप्त काव्या कुशवाहा को गोल्ड मेडल से नबाजा और उज्जवल भविष्य की कामना की।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में बाबू बनारसी दास बैडमिंटन एकेडमी की शटलर काव्या कुशवाहा के धमाकेदार खेल के आगे प्रतिद्वंदियों की एक भी न चली। एक से बढ़कर एक बेहतरीन स्मैश से काव्या ने अंडर 13 व अंडर 15 के प्रतिद्वंदियों को धूल चटा दी। अंडर 13 सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में काव्या ने अपनी प्रतिद्वंदी पावी कालरा को सीधे सेटों में 21-11 व 21-14 से हराकर पहला स्थान हासिल किया। गल्र्स अंडर 15 के फाइनल में काव्या का मुकाबला साईं सेंटर गल्र्स हॉस्टल की स्नेहा सिंह से हुआ। इस रोमांचक मुकाबले में काव्या ने स्नेहा को 21-16, 21-19 व 21-11 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।