Xiaomi Mi MIX 2 Review: ‘खूबसूरत और पावरफुल स्मार्टफोन’
2015 के आखिर में शाओमी ने एक स्मार्टफोन लॉन्च किया था. नाम था Mi MIX. स्मार्टफोन लॉन्च होते ही दुनिया भर में सुर्खियां बटोरी. वजह ये थी कि यह ट्रेडिशनल स्मार्टफोन से काफी अलग था. इसमें बेजल न के बराबर थे और सिर्फ डिस्प्ले दिखाई देता था. इसे तब सिर्फ कॉन्सेप्ट के तौर पर लॉन्च किया गया, लेकिन इसे आसानी से यूज किया जा सकता था. इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने के बाद कंपनियों ने कम बेजल के स्मार्टफोन उतारने शुरू किए. बारी आई फिर से शाओमी की तो कंपनी ने हाल ही में MI MIX का अगला और स्टेबल वैरिएंट यानी Mi MIX 2 को चीन में लॉन्च किया. महीने भर बाद इसे अब भारत में भी लॉन्च कर दिया गया है और इसकी बिक्री नवंबर के पहले हफ्ते से शुरू होगी.
रिव्यू के लिए मैं Mi MIX 2 को हफ्ते भर से इस्तेमाल कर रहा हूं. इस स्मार्टफोन कई तरह से परखा है. आइए अब जानते हैं इसका रिव्यू.
डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी
यह स्मार्टफोन देखने में साफतौर से दूसरों से अलग है, क्योंकि इसमें सिर्फ मेटल या प्लास्टिक यूज नहीं किया गया है. इसमें मेटल के फ्रेम के साथ बैक में सिरैमिक का इस्तेमाल किया गया है जो इसे प्रीमियम बनाता है. देखने, यूज करने और होल्ड करने में यह प्रीमियम फील देता है. इसके चारों किनारे कर्व्ड हैं, इसलिए बड़ी डिस्प्ले होने के बावजूद होल्ड करना इसे काफी आसान है.
दुनिया में गिने चुने ही स्मार्टफोन्स हैं जिनमें इस तरह का सिरैमिक डिजाइन दिया गया है. बैक पैनल जो सिरैमिक का है ये वाकई शानदार है और इसमें कैमरा रिंग दिया गया है जो 18K गोल्ड है. बैक पैनल पर लिखा है मिक्स डिजाइन बाइ शाओमी. सिरैमिक होने की वजह से आप इसके बैक पैनल में मिरर की तरह खुद को आराम से देख सकते हैं. एंटेना लाइन्स कहीं नजर नहीं आते, सिर्फ ये फ्रेम पर दिखाई देते हैं. कैमरे के बदल में फ्लैश मॉड्यूल है जिसे कंपनी अगर पैनल के अंदर देती तो कमाल होता. लेकिन ऐसा नहीं है. कैमरे के नीचे फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है जो काफी फास्ट है.
फुल डिस्प्ले होने की वजह से इसमें आम स्मार्टफोन की तरह डिस्प्ले के ऊपर की तरफ सेंसर्स नहीं दिखेंगे. तमाम सेंसर्स अंदर कर दिए गए हैं, .यहां तक की इयरपीस को भी अंदर की तरफ किया गया है ताकि कम से कम बेजल और ज्यादा डिस्प्ले दी जा सके.
नीचे की तरफ दो स्पीकर ग्रिल है और यूएसबी टाइप सी पोर्ट है. हेडफोन जैक नहीं दिया गया है, लेकिन इसके लिए बॉक्स में कनेक्टर आता है जिसके जरिए इसमें कोई भी हेडफोन कनेक्ट कर सकते हैं. इस स्मार्टफोन का बैक फिंगरप्रिंट मैग्नेट की तरह काम करता है और जैसे ही इसे हाथ में लेंगे या टच करेंगे आपकी फिंगरप्रिंट्स दिखने लगेंगी और डस्ट भी जल्दी आते हैं इसपर.
डिजाइन की अच्छी बात ये है कि यह हाथ से फिसलता नहीं है. हालांकि कंपनी इसके साथ एक बैक कवर भी देती है तो जो काफी बेहतरीन है और आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं.
बिल्ड क्वॉलिटी और डिजाइन के मामले में इस स्मार्टफोन ने हमें प्रभावित किया है. आज कल सस्ते से लेकर महंगे स्मार्टफोन्स में कंपनियां या तो मेटल दे रही हैं या ग्लास मेटल का यूज किया जा रहा है. लेकिन शाओमी सिरैमिक डिजाइन वाले स्मार्टफोन के साथ आई है जिसे मशहूर डिजाइनर फिलिप स्टार्क के साथ डिजाइन किया गया है.
डिस्प्ले
Mi MIX 2 में 6 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जो फुल एचडी है और इसका रिजोलुशन 1080X2160p है. फ्रंट पैनल का ज्यादातर हिस्सा डिस्प्ले ही है कह सकते हैं 80 फीसदी हिस्सा. पिक्सल प्रित इंच की बात करें तो ये 402 है इसलिए एलसीडी डिस्प्ले होने के बावजूद देखने में स्क्राीन अच्छी लगती है. लेकिन फिर भी शाओमी ने अगर इसमें क्वॉड एचडी या जैसा हमने Galaxy Note 8 में ओलेड पैनल देखा वैसा होता तो यह स्मार्टफोन में चार चांद लगाता, लेकिन अफसोस ऐसा नहीं है .
बहरहाल इसकी डिस्प्ले आपको निराश तो नहीं ही करेगी और शार्प इमेज दिखेंगे. व्यूइंग ऐंगल भी बढ़िया है और ब्राइट भी है. सूरज की रौशनी में भी आप इसे देख सकते हैं. यकीन मानिए अगर ऐसी डिस्प्ले किसी दूसरे स्मार्टफोन में होती और है भी तो हम इसे बेहतर नहीं बताते. लेकिन MI MIX 2 के साथ ऐसा नहीं है. अगर बात वीडियो देखने या गेमिंग की करें तो असली मजा आता है. क्योंकि बेजल नहीं है डिस्प्ले पर और आप फुल स्क्रीन में वीडियो देखते हैं और गेमिंग करते हैं तो ये अनुभव कमाल का है.
परफॉर्मेंस
Mi MIX 2 में क्वॉल्कॉम का फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 835 लगाया गया है. इसमें 6GB रैम है और इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है. हम इस रिव्यू में किसी बेंचमार्क या फिर किसी थ्योरी पर बात नहीं करेंगे. हम भारतीय कस्टमर्स के लिहाज से बात करेंगे कि असल जिंदगी में यह क्या कमाल दिखा पाता है. मैं कंप्यूटर गेमिंग में ज्यादा दिलचस्पी लेता हूं और कॉल ऑफ ड्यूटी सीरीज के सभी गेम्स खेले हैं. इस स्मार्टफोन में मैने कई दिन सिर्फ गेमिंग ही की, कॉल ऑफ ड्यूटी तो नहीं, लेकिन शूटिंग गेम खेला है जिसकी ग्राफिक्स काफी हेवी है. गेमिंग में जीरो लैग है और फोन थोड़ा गर्म होता है.
मल्टी टास्किंग में यह फोन मास्टर नहीं है, फ्लैगशिप प्रोसेसर होने के बावजूद. शायद ये शाओमी के अपने ऑपरेटिंग सिस्टम की वजह से. लेकिन ऐप स्विचिंग में कोई परेशानी नहीं होती. लगातार 10 दिन यूज में कुछ मिनट्स के लिए फोन ने रिस्पॉन्स करना बंद किया वो भी 10 से 20 सेकंड्स तक के लिए.
परफॉर्मेंस के मामले में हम इसे 10 में 10 बिल्कुल नहीं दे सकते हैं, लेकिन डेली लाइफ में एक साधारण यूजर जितना स्मार्टफोन से उम्मीद करता है उतनी परफॉर्मेंस यह बखूबी देता है.
कैमरा
लिखने को तो इसके कैमरे में कई चीजे हैं. दैसे इसमें 12 मेगापिक्सल का 4 ऐक्सिस ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन वाला कैमरा दिया गया है. इसेमं सोनी IMX386 सेंसर है जिसका अपर्चर f/2.0 है. इसमें फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस और डुअल एलईडी फ्लैश दिया गया है. इसमे दिया गया कैमरा रिंग 18K गोल्ड प्लेटेड है. सेल्फी के लिए इसमें f/2.0 अपर्चर का 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
डेलाइट में आप इससे अच्छी तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं, लेकिन ज्यादा डीटेलिंग की उम्मीद न करें तो बेहतर होगा. आप निराश हो सकते हैं. हालांकि प्रॉपर लाइट हो तो डीटेलिंग बढ़िया है. कम रौशनी में इसका कैमरा प्रभावित नहीं करता है. कुल मिला कर आप इसके कैमरो को iPhone 8 या Galaxy Note 8 के पैमाने में नहीं रख सकते, इसलिए इस रेंज के लिहाज से कैमरा शानदार तो नहीं, लेकिन यह निराश भी नहीं करता.
सेल्फी लेने में आपको दिक्कत हो सकती है, क्योंकि फ्रंट कैमरा ऊपर नहीं बल्कि नीचे की तरफ दिया गया है. ऐसा इसलिए, क्योंकि ऊपर बेजल न होने की वजह से कैमरा के लिए जगह नहीं है. इसलिए फ्रंट कैमरा नीचे है और आप जैसे ही सेल्फी कैमरा ओपन करेंगे तो आपको सीधी सेल्फी लेने के लिए फोन को उल्टा करना होगा.
बैटरी बैकअप
Mi MIX 2 में 3,400mAh की बैटरी मिलती है जिसमें क्वॉल्कॉम क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट दिया गया है. यानी इसमें फास्ट चार्जिंग है. आधे घंटे में 45 फीसदी तक चार्ज हो जाता है. हालांकि फुल चार्ज करने में 1.5 घंटे लगेंगे. लेकिन पूरे दिन इसे आराम से चला सकते हैं. मैसेंजर, फेसबुक, कॉलिंग और सर्फिंग करके 12 घंटे तक इसे आराम से चलाया जा सकता है. गेमिंग करना है तो आधे दिन में आपको इसे चार्ज करना होगा.
अगर आपका बजट इजाजत देता है तो ये स्मार्टफोन आपके लिए फायदे का सौदा होगा. क्योंकि इसके कई फैक्टर ऐसे हैं जो इस सेग्मेंट के दूसरे स्मार्टफोन से इसे अलग करते हैं.
आज तक रेटिंग – 8/10