मोदी ने की ‘मन की बात’, काला धन वापस लाने का भरोसा दिया
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दूसरी बार रेडियो के माध्यम से लोगों से अपने मन की बात की। प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ का प्रसारण आकाशवाणी और अन्य रेडियों चैनल से आज 11 बजे किया गया। प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान की सफलता का ज़िक्र करते हुए कहा कि लोगों में अब बदलाव दिखता है। लोग अब इस पर ज्यादा जिम्मेदारी से बात करते हैं। अब ट्रेनों में भी सफाई का ध्यान दे रहे हैं, यात्री अब उसमें गंदगी नहीं फैलाते। सामान्य लोगों को भी लगने लगा है कि अब गंदगी का सफाया करना है। इस सफाई अभियान से गरीबों का ज्यादा भला होगा, क्योंकि स्वच्छता से बीमारी नहीं फैलेगी। मोदी ने स्वच्छता अभियान की सफलता के लिये मीडिया की भी सराहना की। काला धन के मसले का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि कालेधन पर हमारी सोच स्पष्ट है। मैं देश की जनता को कालाधन वापस लाने का भरोसा देता हूं। भारत के गरीब का जो पैसा बाहर गया है, वो पाई पाई वापस आएगा। यह मेरा वादा है। उन्होंने कहा कि काला धन किस तरह वापस आएगा, इसके रास्ते को लेकर मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मैं भरोसा दिलाता हूं कि हम सही रास्ते पर हैं। मोदी ने कहा, ‘यह किसी को नहीं पता कि कितना धन है। मैं उन आंकड़ों में नहीं उलझना चाहता, लेकिन यह देश के गरीबों का पैसा है जो जरूर वापस आएगा। मेरे प्रयास में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। एजेंसी