जमकर वायरल हो रहा है ये नामी पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान का ये डांस वीडियो: देखें विडियो
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने की वजह रणबीर कपूर नहीं हैं. दरअसल, माहिरा ने कैटरीना कैफ के सॉन्ग ‘काला चश्मा’ पर सेल्फी डांस करते हुए एक वीडियो पोस्ट की है. जो कि जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में माहिरा डांस मुव्स करती दिख रही हैं जो इस वीडियो को मजेदार बना रहा है.
वैसे अभी कुछ दिनों पहले रणबीर और माहिरा की स्मोकिंग करते हुए फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुई थी. सितंबर महीने में दोनों को न्यूयॉर्क में एक होटल के बाहर क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए देखा गया था. माना जा रहा है कि दोनों रिलेशनशिप में हैं. अगर फिल्मों की बात करें तो माहिरा इन दिनों अपनी फिल्म ‘वरना’ के प्रमोशन को लेकर बिजी हैं. उनकी ये फिल्म 17 नवम्बर को रिलीज होगी. फिल्म के डायरेक्टर शोएब मंसूर हैं.
बता दें कि माहिरा ने शाहरुख़ खान की फिल्म रईस से बॉलीवुड में एंट्री की थी. फिल्म लोगों को काफी पसंद आई.