लखनऊ। देश के लब्धप्रतिष्ठित व्यंग्यकार डॉ. ज्ञान चतुर्वेदी को इस वर्ष अट्टहास शिखर सम्मान 2014 और युवा व्यंग्य कवि रमेश मुस्कान को अट्टहास युवा सम्मान 2014 दिया जायेगा। यह जानकारी आज अट्टहास सम्मान निर्णायक समिति की बैठक के बाद माध्यम के अध्यक्ष कप्तान सिंह और महासचिव अनूप श्रीवास्तव ने दी। निर्णायक समिति की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल चतुर्वेदी ने की। अट्टहास सम्मान निर्णायक समिति के सदस्य डा. नरेन्द्र कोहली, हास्य कवि प्रदीप चौबे, गीतकार रामेन्द्र त्रिपाठी, आलोक शुक्ल, नवीन शुक्ल ‘नवीन’ और माध्यम के अध्यक्ष कप्तान सिंह और महासचिव अनूप श्रीवास्तव ने सर्व सम्मति से दोनों व्यंग्यकारों को अट्टहास सम्मान देने का निर्णय लिया। उल्लेखनीय है कि डॉ. ज्ञान चतुर्वेदी को इससे पूर्व 1992 में अट्टहास युवा सम्मान से नवाजा जा चुका है। इससे पूर्व 1990 से अभी तक जिन्हें अट्टहास सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है वे हैं। अट्टहास शिखर सम्मान मनोहर श्याम जोशी, शरद जोशी, गोपालप्रसाद व्यास, श्रीयुत् श्रीलाल शुक्ल, नरेन्द्र कोहली, ओम प्रकाश ‘‘आदित्य’’, रवीन्द्रनाथ त्यागी, हुल्लड़ मुरादाबादी, माणिक वर्मा, के.पी. सक्सेना, शैल चतुर्वेदी, लतीफ घोंघी, मुकुट बिहारी सरोज, अशोक चक्रधर, शंकर पुणतांबेकर, पद्मश्री कन्हैया लाल नन्दन, गोपाल चतुर्वेदी, अल्हड़ बीकानेरी, डॉ. गोविन्द व्यास, डॉ. शेर जंग गर्ग, सुरेश उपाध्याय, मधुप पाण्डेय, प्रदीप चौबे , डॉ. उर्मिल थपलियाल। अट्टहास युवा सम्मान प्रदीप चौबे, डॉ. प्रेम जनमेजय, डॉ. ज्ञान चतुर्वेदी, सुरेश नीरव, सुरेन्द्र दुबे, डॉ. हरीश नवल, सूर्यकुमार पांडेय, विनोद साव, डॉ. सुरेश अवस्थी, नीरज पुरी, शंभू सिंह मनहर, ईश्वर शर्मा, डॉ. सुरेन्द्र दुबे, गिरीश पंकज, प्रवीण शुक्ल, डॉ. सुनील जोगी, सरदार मनजीत सिंह, तेज नारायण शर्मा ’बेचौन‘, सुभाष चंदर, संजय झाला, आलोक पुराणिक, दीपक गुप्ता, अनुराग बाजपेई, और मुकुल महान को मिल चुका है। एजेंसी