स्पोर्ट्स

शिखर धवन इस मामले में विराट कोहली को भी छोड़ा पीछे

टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन कोलकाता के ईडन गार्डन में दूसरी पारी में 94 रन पर आउट होकर अपने सातवें शतक से वंचित रह गए। लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टेस्ट में अर्धशतकों को सबसे ज्यादा बार शतक में बदलने के मामले में धवन दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं। इस मामले में कप्तान विराट कोहली भी शिखर धवन से पीछे हैं। 

इस मामले में दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बने शिखर धवन, कोहली को भी छोड़ा पीछे धवन दुनिया के उन तीन बल्लेबाजों में शामिल हैं जिनका अर्धशतक को शतक में बदलने का कनवर्जन रेट अन्य सभी बल्लेबाजों से अधिक है। मतलब अर्धशतक लगाने के बाद शतक सबसे ज्यादा बार लगाते हैं। धवन ने अब तक अपने करियर में 27 टेस्ट खेले हैं। ‌जिनमें वह 10 बार 50 से ज्यादा स्कोर बनाया है। इनमें से 6 बार उन्होंने शतक लगाया है। मतलब इनका शतक कनवर्जन रेअ 60 का है। 

इस मामले में धवन से दुनिया में सिर्फ दो बल्लेबाज आगे हैं। 10 या उससे अधिक बार 50 से ज्यादा के टेस्ट स्कोर की सूची में अर्धशतक को शतक में बदलने के मामले में सन डॉन ब्रैडमैन का औसत 69 तथा जार्ज हेडली 67 है। 

 भारतीय कप्तान विराट कोहली इस मामले में पांचवें नंबर पर हैं। कोहली ने अपने करियर में 32 बार 50 से अधिक रन बनाए हैं। इनमें से 18 बार उन्होंने शतक लगाया है। इस तरह उनका शतक कनवर्जन रेट करीब 55 का है। 

Related Articles

Back to top button