दुखड़ों की दास्तान सुनेगा ये ऐप
ऑफिस और घर की परेशानियों के कारण अगर आप शारीरिक और मानसिक रूप से खुद को बीमार समझ रहे है तो अब घर बैठे आपकी इस परेशानी का हल निकल जाएगा. दरअसल आपकी इस समस्या से निपटने के लिए अब एक नया एप आ गया. इस ऐप का नाम है ‘जायगो’. ख़बरों के मुताबिक इस एप को मानवीय तकनीक के साथ जोड़ा गया है जिसकी वजह से ये भावनात्मक और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी बीमारियों से ग्रसित लोगों की बात पूरे धैर्य से सुनता और समझता है. ऐसी लोग सिर्फ एक बटन के क्लिक पर गोपनीय रूप से ‘जायगो’ की टीम तक पहुंच सकते हैं.
आपको बता दें कि ‘जायगो’ एप व्हाट्सएप की तरह काम करता है. यहां यूजर भारत में कहीं से भी सीधे मनोवैज्ञानिकों के साथ संपर्क कर सकते है. आप इस एप को गूगल प्लेस्टोर या एप्पल एप स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
यहां आपको शुरुआत के 30 मिनट मुफ्त थेरेपी टाइम दिया जाता है. इसके बाद, यूजर सर्विस के लिए भुगतान करेगा और एप के पेमेंट गेटवे के जरिए मिनट खरीद सकते है. इस सर्विस की लागत 10 रुपये प्रति मिनट है.