ज्ञान भंडार

घर में ऐसी जगह रखें मोर पंख, बहुत जल्द बन जाएंगे धनवान

नई दिल्ली: वास्तु शास्त्र में मोर पंख को खास महत्व खास दिया है. मोर भगवान कार्तिकेय का वाहन है. इसलिए मोर पंख में देवता का वास माना जाता है. इसके अलावा इसमें नै ग्रहों का भी वास माना जाता है. धार्मिक कार्यों में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है. ऐसा माना जाता है कि मोर पंख से घर की आर्थिक समस्या दूर होती है. जानते हैं कि मोर पंख किस प्रकार लाभकारी है.

अगर किसी प्रकार की आर्थिक समस्या है से जूझ रहे हैं तो इसके लिए घर की तिजोरी की दक्षिण-पूरब की दिशा में रखें. इसके आर्थिक समस्या का समाधान हो जाता है. इसके अलावा रुके हुए धन की भी प्राप्ति होती है. साथ ही साथ रुके हुए काम भी पूरे होते हैं.

घर के मन गेट पर गणेश जी की मूर्ति के साथ मोर पंख लगाने से वास्तु दोष दूर होता है. साथ ही घर की नकारात्मक ऊर्जा भी खत्म होती है. इसके अलावा मोर पंख रखने से घर में किसी प्रकार की बुरी शक्तियां प्रवेश नहीं करती हैं. अगर बच्चों का मन पढ़ाई में नहीं लगता है तो ऐसे में एक मोर पंख को स्टडी रूम में रख दें. इसके बच्चों को पढ़ाई में लगातार मन लगने लगेगा.

घर में अगर किसी प्रकार का क्लेश है तो इससे छुटकारा पाने के लिए पूजा घर में रखी हुई धार्मिक पुस्तकों के बीच मोर पंख रखें. ऐसा करने से देवी-देवता खुश होते हैं जिससे घर में कलह शांत होता है और खुशहाली आती है.

घर में सुख-समृद्धि के लिए भी मोर पंख लाभकारी है. घर के पूजा स्थान पर श्री कृष्ण की मूर्ति के साथ मोरपंख जरूर रखें. इसके अलावा व्यापार में हो रहे नुकसान से बचने के लिए घर और दुकान की पूर्व दिशा में मोरपंख रखें.

Related Articles

Back to top button