ज्ञान भंडार

एयरटेल बंद करने जा रही है अपनी 3G सर्विस

नई दिल्ली.  टेलिकॉम क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी भारती एयरटेल आने वाले सालों में अपने 3जी नेटवर्क को बंद कर सकती है.  3जी बंद होने के बाद कंपनी केवल 2जी और 4जी सेवाएं ही प्रदान करेंगी. एयरटेल बंद करने जा रही है अपनी 3G सर्विस

भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक व सीईओ गोपाल विट्टल ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, हम 3जी पर कुछ भी खर्च नहीं कर रहे हैं. हमारा विचार है कि अगले तीन चार साल  3जी नेटवर्क बंद ही हो जाये. ऐसा इसलिए भी हैं, क्योंकि भारत में 50 फीसद फीचर फोन्स शिप किए जा रहे हैं, जिनमें 2जी सर्विस ही इस्तेमाल की जा सकती है. कंपनी 3जी सर्विस के 2100 मेगाहर्ट्ज बैंड को 4जी सर्विस के लिए इस्तेमाल करेगी.

कंपनी अब अपना पूरा ध्यान आईएलडी वॉयस, कंज्यूमर वॉयस, 4जी पोस्टपेड डोंगल और मोबाइल टावर कारोबार में परिचालन तब तक जारी रखेगी जब तक इसमें मुनाफा होता रहे. बताते चलें कि रिलायंस इन दिनों भारी संकट से गुजर रही है.

उन्होंने बताया कि कंपनी के पास कुछ पुरानी प्योर 3जी रेडियो यूनिट्स हैं, जिन्हें रिप्लेस करने की जरुरत है. इसमें कुछ समय लग सकता है. उन्होंने यह भी बताया कि कुछ टेलिकॉम कंपनियों ने मॉर्डन 3जी इक्यूपमेंट्स इंस्टॉल किए हैं, जो 4जी सर्विस को सपोर्ट करते हैं.

बता दे कि सितंबर तिमाही में भारती एयरटेल को 343 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 में उसे 1,461 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल हुआ था. कंपनी के ऑपरेटिंग फ्री कैश फ्लो में भी 87 फीसद की भारी गिरावट देखने को मिली है. इस बार सितंबर तिमाही में ऑपरेटिंग कैश फ्लो सिर्फ 520 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है, जबकि पिछले साल यह 4,179 करोड़ रुपये था.

Related Articles

Back to top button