जीवनशैली
जानिए कैसे संतरे का इस्तेमाल दे सकता है आपको चांद सी गोरी रंगत
![जानिए कैसे संतरे का इस्तेमाल दे सकता है आपको चांद सी गोरी रंगत](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/11/orange_1480152055.jpeg)
गोरी खूबसूरत त्वचा पाने का सपना अब किसी भी लड़की के लिए सिर्फ सपना नहीं रहा, अगर आप भी बेदाग चमकदार त्वचा चाहते हैं तो संतरे का ये इस्तेमाल आपकी मदद कर सकता है।
संतरे में मौजूद प्रोटीन, विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट, फाइबर जैसे कई पोषक तत्व शरीर को स्वस्थ और पोषण देने के साथ साथ आपकी स्किन के ग्लो को भी बनाए रखने में मदद करते हैं। आइए जानते हैं इसके छिलकों का इस्तेमाल कैसे आपकी खूबसूरती बढ़ा सकता है।