व्यापार

दुबई में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा हवाईअड्डा

dubai airportमुंबई। विश्व के विमानन हब के तौर पर खुद को स्थापित करने के लिए दुबई एयरपोटर्स 32 अरब डॉलर के निवेश से दुबई वर्ल्ड सेंट्रल में विश्व का सबसे बड़ा हवाईअड्डा बना रही है जो मौजूदा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से 30 किलोमीटर दूर होगा। प्रस्तावित नया हवाईअड्डा विश्व का सबसे बड़ा हवाईअड्डा होगा जहां पांच रनवे होंगे जिन्हें एक साथ परिचालन में लाया जा सकेगा। ये सभी रनवे ए-380 विमान के उड़ान भरने और उतरने के अनुरूप होंगे। दुबई एयरपोटर्स के कॉपरेरेट संचार प्रमुख जूलियस बउमन ने बताया कि हमारी योजना अल मकदूम में दुबई वर्ल्ड सेंट्रल पर 32 अरब डॉलर के निवेश से एक नया हवाईअड्डा बनाने की है। पहले चरण में, नया हवाईअड्डा 12 करोड़ यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा और 2020 तक इसकी क्षमता 20 करोड़ यात्रियों को संभालने की होगी। उन्होंने बताया कि पूरा होने पर नया हवाईअड्डा विश्व का सबसे बड़ा हवाईअड्डा होगा। इसमें 200 बड़े विमानों को खड़ा करने की जगह होगी और हवाईअड्डा शहर के मेट्रो नेटवर्क से जुड़ा होगा। एजेंसी

Related Articles

Back to top button