व्यापार

आरबीआई ने जारी की संदर्भ दर, डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ मजबूत

1-1447410975भारतीय रिर्जव बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपये की संदर्भ दर 66.2985 रुपये प्रति डॉलर निर्धारित की। पिछले कारोबारी दिवस पर यह 66.3240 रुपये प्रति डॉलर थी। 
 
आरबीआई की आधिकारिक जानकारी के अनुसार, रुपये की संदर्भ दर यूरो की तुलना में 72.3317 रुपये प्रति यूरो तय की गयी जो पिछले कारोबारी दिवस पर 72.1340 रुपये प्रति यूरो रही थी। 
 
वहीं, पौंड के भाव 98.7052 रुपये प्रति पौंड तथा येन के दाम 54.68 रुपये प्रति सैकड़ा येन निर्धारित किये गये। 

Related Articles

Back to top button