जीवनशैली

40 के बाद भी लगना है शानदार, तो FOLLOW करें ये कुछ STYLES

लियोनार्दों का फेवरेट है ये अंदाज

हॉलीवुड के हैंडसम स्‍टार लियोनार्दो डि कैप्रियो 40 के पार हो चुके हैं पर फिर भी वे बेहद हैंडसम और स्‍टइलिश लगते हैं। साथ  ही उनके अंदाज में मेच्‍योरिटी भी झलकती है। इसकी सबसे बड़ी वजह है उनका ‘स्‍लिक्‍ड बैक’ हेयर स्‍टाईल जो काफी ट्रेंडिंग भी है। मेंटेन करने में भी यह हेयरस्‍टाइल काफी आसान है। इसमें बाल छोटे होते हैं और सभी पीछे की ओर जाते हैं। इस हेयर स्‍टाईल को बनाने में ज्‍यादा वक्‍त नहीं लगता। कैजुअल हो या फॉर्मल, हर लिबास पर यह हेयर स्‍टाईल जंचता है। आप भी यह हेयर स्‍टाईल अपनाना चाहते हैं तो हल्‍का सा जेल अप्‍लाई करें और कंघी लेकर बालों को पीछे की तरफ कर दीजिए। 

40 के बाद भी लगना है शानदार, तो FOLLOW करें ये कुछ STYLES

बैटमैन का भी अंदाज है खास

बैटमैन का रोल प्‍ले करने वाले एक्‍टर बेन एफ्लिक ने इस करेक्‍टर के लिए सबसे पहले अपना हेयर स्‍टाइल सेट किया और उसे बिलकुल सिंपल पर ट्रेंडी बना दिया। पीछे और साइड पर बिल्‍कुल हल्‍के बाल और ऊपर की तरफ खूब बड़े, इस तरह के हेयर स्‍टाइल को ‘क्‍िवफ स्‍टाईल’ कहते हैं। आमतौर पर हेयर स्‍टाईलिस्‍ट इस को ज्‍यादा सजेस्‍ट नहीं करते हैं, फिर भी सेलेब्रिटीज से लेकर आम आदमी तक, सभी इसे फॉलो करके अपना लुक चेंज कर सकते हैं। 

मिशन इंपासिबल स्‍टार का ये लुक आपको बना देगा स्‍पेशल

मिशन इंपासिबिल स्‍टार टॉम क्रूज इस सीरीज की फिल्‍मों में जिस स्‍टाइल के साथ नजर आते हैं उसे फ्रेंच क्रॉप्‍ड हेयर स्‍टाइल कहते हैं। नांइंटीज के एंड मेंस्‍टाइल काफी ट्रेंडिंग था पर बाद में आउट आफ ट्रेंड हो गया। अब कुछ अर्से से वापस फैशन में दिखने लगा है तो उसकी वजह टॉम क्रूज ही हैं। हर तरफ से छोटे बालों वाला यह लुक कॉफी फॉर्मल है और ऑफिस जाने वाले बंदो के लिए बिल्‍कुल परफेक्‍ट है।

कैप्‍टन जैक स्‍पैरो का हेयर स्‍आइल भी है जरा हट के

पायरेट ऑफ करेबियन सीरीज में जैक स्‍पैरो के रोल से पूरी दुनिया में फेमस हो चुके जॉनी डेप्‍प अक्‍सर लांग हेयर वाले लुक में ही नजर आते हैं। वैसे भी लंबे बालों का फैशन कभी आउट नहीं होता। पिछले चार-पांच दशकों से यह हेयर स्‍टाईल ट्रेंड में है, और लोग इसे पसंद कर रहे हैं। क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी से लेकर ईशांत शर्मा तक इस स्‍टाइल को कैरी करते रहे हैं। कई बॉलीवुड एक्‍टर भी समय समय पर लंबे बालों में दिखते रहे हैं। हालांकि लंबे बाल रखना सभी के बस की बात नहीं क्‍योंकि इनकी काफी केयर करनी पड़ती है। बालों की लेंथ क्‍या हो, यह आपके चेहरे की बनावट के हिसाब से डिसाइड करना होगा। 

ब्रैड पिट का फैशन फंडा बज कट हेयर 

कई फिल्‍मों में आर्मी मैन का रोल करने वाले ब्रैड पिट को अब बज कट हेयर ही पसंद आने लगे हैं। ये स्‍टाइल हमेशा हर ड्रेसिंग के साथ मैच करता है और केयर करने में आसान होता है। मानसून और गर्मी में तो ये सबसे सूटेबल हेयर स्‍टाइल है। क्‍योंकि ना डैंड्रफ का टेंशन ना पसीन की चिक चिक। बज कट की एक और खासियत है कि सुबह आपको बाल सेट करने में ज्‍यादा समय नहीं लगता क्‍योंकि इनकी जीरो लेंथ के चलते इन्‍हें संवारने का झंझट ही नहीं होता। 

Related Articles

Back to top button