शराबबंदी के विरोध पर नीतीश ने लालू पर बोला हमला

समस्तीपुर (एजेंसी)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि वह शुरू में शराब पर प्रतिबंध को लेकर उनका समर्थन किया था, लेकिन इस दिनों उनके स्वर बदल गए हैं। समस्तीपुर जिले में सरायरंजन क्षेत्र के झखड़ा गांव में आयोजित जनसभा में लालू प्रसाद का नाम लिए बगैर नीतीश ने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द्र की सार्थकता उपदेश देने में नहीं, बल्कि दूसरे समुदायों के साथ सहचर्य कायम करने में है।
उन्होंने कहा कि आवश्यकताएं पूरी हो सकती हैं, लेकिन लालच का कोई अंत नहीं होता। उन्होंने कहावत ‘‘कफन में कोई जेब नहीं होती’’ का जिक्र करते हुए कहा कि मैं यह देखकर आश्चर्यचकित हूं कि जो लोग इस साल जनवरी में शराबबंदी के समर्थन में बनाई गई मानव श्रृंखला में मेरे साथ शामिल हुए थे, उन्हें अचानक शराबबंदी की नीति में खामी नजर आने लगी है।
राजद उस महागठबंधन सरकार का हिस्सा था जिसने बिहार में पिछले साल अप्रैल में पूर्ण शराबबंदी लागू की थी। इस साल 21 जनवरी को गांधी मैदान में शराब के खिलाफ बनाई गई विशाल मानव श्रृंखला में लालू प्रसाद नीतीश के साथ खड़े थे। अब राजद प्रमुख लालू प्रसाद और उनके पुत्र एवं राज्य विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव शराबबंदी की नीति को लेकर नीतीश पर हमले कर रहे हैं।